विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजन,,

324

जयपुर 12 जुलाई 2022।(निक सामाजिक) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मालवीय नगर तथा अमृत ग्रुप की पहल पर एम एन मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मालवीय नगर में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन हुआ ।

कार्यक्रम संयोजक के के शर्मा ने बताया कि आयोजन में स्थानीय संघ मालवीय नगर के उपाध्यक्ष श्री के एल नारंग ने अपने उद्बोधन में जनसंख्या से संबंधित समस्याओं पर वैश्विक चेतना जागृत कर सीमित संसाधनों में अभिवृद्धि की आवश्यकता का आह्वान किया ।
आशु भाषण मे गाइड जया मीना पोस्टर प्रतियोगिता मे अस्मिका पाठक, आईना कंवर तथा यशस्वी आदि ने अपनी भावनाओं को चित्रो के माध्यम से उकेरा ।

    संस्था प्रधान डॉ प्रियंका शर्मा ने वर्तमान में बढ़ती आबादी के कारण होने वाले दुष्प्रभाव एवं उससे जुड़े सभी मुद्दों पर प्रकाश डाला ।