महासंघ प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों के संबंध में जनप्रतिनिधियों से मिला, 15 अगस्त से पूर्व हो समाधान,

313

शिक्षा मंत्री, जलदाय मंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित मुख्य सचिव से मिला कर्मचारी महासंघ एकीकृत का प्रतिनिधिमंडल

जयपुर 8 जुलाई 2022।(निक राजनीति) अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश प्रतिनिधि मंडल ने महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह, संरक्षक सियाराम शर्मा तथा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राना के नेतृत्व मे शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला , जलदाय मंत्री महेश जोशी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित मुख्य सचिव उषा शर्मा से मुलाकात कर मुख्य्मंत्री महोदय को 29 जून को भेजे गए 7सूत्रीय प्रमुख मांगों संबंधी ज्ञापन पर ध्यानाकर्षण करवाते हुए कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को 15 अगस्त से पूर्व समाधान करवाने का ज्ञापन सोपा। जिस पर सभी के द्वारा शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।

महासंघ के महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल की शिक्षा मंत्री से हुई मुलाकात मे तृतीय श्रेणी शिक्षकों के प्रतिबंधित एवं टीएसपी क्षेत्र सहित अंतर जिला स्थानांतरण किए जानें, महात्मा गांधी विद्यालयों में अंग्रेजी के साथ हिंदी माध्यम विद्यालय को भी संचालित करने की अनुमति जारी की जाए , महात्मा गांधी विद्यालय में भाषा विषय के शिक्षकों साक्षात्कार से मुक्त रखा जाए साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त स्थानांतरण पॉलिसी लागू की जाए तथा वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता की 2 वर्ष से डीपीसी नहीं हुई डीपीसी को तुरंत नए नियम के संशोधन अनुसार समान विषय की बाध्यता हटाते हुए की जाए सम्वन्धी मांगो पर शिक्षा मंत्री ने महासंघ प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी।

    महासंघ प्रवक्ता पुरषोत्तम कुभज एवम बकी अहमद ने बताया कि संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण उनकी वेतन वृद्धि तथा नियमित कर्मचारियों की वेतन विसंगति इत्यादि कई मांगे शामिल है। प्रतिनिधि मंडल में शशि भूषण शर्मा , जितेन्द्र सिंह, कैलाश शर्मा, बृजेश शर्मा , अनेश सैनी, शिवराम यादव, गोवर्धन सिंह, अनिल कुमावत, ओमप्रकाश मेघवाल, नवीन शर्मा, मदन लाल बुनकर सहित अनेक पदाधिकारी शामिल थे।।