जयपुर में एफओएमसी का बड़ा ऐलान, युवा उद्यमियों की करेगा मदद – कोविड से प्रभावित उद्यमियों और स्टार्टअप्स को फुल सपोर्ट- जयकुल शर्मा,,

1027

जयपुर 5 जुलाई 2022।(निक वाणिज्य) देश के युवाओं को उद्यम के क्षेत्र में बढ़ने के लिए प्रेरित करने वाले फेडरेशन ऑफ मेंटोर्स क्लब (एफओएमसी) की आगामी योजनाओं की घोषणा कर दी गई है। जयपुर के शिव विलास रिजॉर्ट्स में सोमवार को आयोजित इंट्रोडक्शन इवेंट में इसकी जानकारी दी गई। क्लब के चेयरमैन जयकुल शर्मा ने बताया कि हम खासतौर पर उन युवाओं के लिए काम कर रहे हैं, जिनके बिजनेस कोविड की वजह से प्रभावित हुए हैं या फिर खत्म हो गए हैं। इस मौके पर एफओएमसी स्टार्टअप लॉन्च के तहत महज 12 साल के आर्यन अमन शर्मा का एक ऐप भी लॉन्च किया गया। हीलिंग क्लब नाम का यह ऐप हेल्थ संबंधी समस्याओं का समाधान करेगा।

क्लब के चेयरमैन जयकुल शर्मा ने बताया कि एफओएमसी युवा उद्यमियों को स्टार्ट अप्स और बिजनेस के लिए फंडिंग और मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनाने में मदद करेगा। इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को अगले महीने दिल्ली में विधिवत लॉन्च किया जाएगा। उसके बाद मुंबई, बैंगलोर, अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में ऐसे ही 10 इवेंट आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ-साथ क्लब की तरफ से ऐसी लड़कियों को आर्थिक मदद भी दी जा रही है, जिन्होंने कोरोना की वजह से माता-पिता को खो दिया है। इसका मकसद उनका मनोबल बढ़ाना है ताकि वे बुरे वक्त को भुलाकर आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकें और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकें।

Open link for this news 🖕🏾

Subscribe & Share this

    एफओएमसी के इंट्रोडक्शन इवेंट में तात्या बाबा शिर्डी ट्रस्ट के प्रतिनिधि, शहर के गणमान्य अतिथियों के अलावा क्लब के अध्यक्ष मुकेश धौलपुरिया, महासचिव पवन शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. आरिफ, कोषाध्यक्ष प्रवीन सेठी, ज्वाइंट सेक्रेटरी पूजा बारी ने भी उपस्थित रहे।