मौहम्मद इक़बाल खान ने की अमन, भाईचारा की अपील, उदयपुर हत्याकांड मामला,,

544

जयपुर 2 जुलाई 2022।(निक सामाजिक) मोहम्मद इकबाल सीईओ,दी राज लक्ष्मी महिला बैंक, ने राजस्थान वासियों से विनम्र अपील करते हुए कहा कि मैं उदयपुर में हुई युवक की निर्मम हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। एक इंसान का क़त्ल पूरी इंसानियत का क़त्ल हैं इस्लाम में किसी को जान से मारना बहुत बड़ा गुनाह है और न ही इस्लाम इसकी इजाज़त देता है। कातिल का कोई धर्म/मजहब नहीं होता ।

उदयपुर में एक बेगुनाह को मारने वाले कातिलों के खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही कर उन्हें सख्त से सख्त कानूनन सजा दी जाए और मैं जनता जनार्दन से अपील करता हूं कि अमन,भाईचारा एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखें।