जयपुर 29 जून 2022।(निक विशेष) अखिल राजस्थान राज कर्मचारी सयुक्त महासंघ एकीकृत के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा तथा महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह ने बुधवार को जवाहर कला केंद्र में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा 15 अगस्त 2022 कर्मचारियों की प्रमुख लंबित मागो के समाधान नहीं करने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।
कर्मचारियों की लंबित प्रमुखों मांगों में समस्त विभागों के संविदा निविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण , वेतनमान एवं भत्तो की विसंगति हेतु गठित खेमराज कमेटी से जल्दी रिपोर्ट लेते हुए डीसी सामंत कमेटी तथा खेमराज कमिटी की लाभकारी सिफारिशों को लागू करने , राज्य कर्मचारियों को एसीपी 9,18,27 वर्ष के स्थान पर 7 ,14, 21 ,28 वर्ष पर चार एसीपी परिलाभ देने , संविदा सेवा के नियमित हुए कार्मिकों की संविदा सेवा अवधि को पेंशन परिलाभ में शामिल करने, समस्त कर्मचारियों के लिए भ्रष्टाचार मुक्त स्थानांतरण नीति का निर्धारण, सभी विभागों के लिए ठोस समय वध पदोन्नति नीति का निर्धारण , विभिन्न संबर्गो के लंबित पदनाम परिवर्तन श्रीघ किए जाने एवं पुलिस विभाग में राज्य कर्मियों की भाति वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति तकिया लागू करने जैसी मांगे शामिल है।
*Open link for this news*
Subscribe & Share
प्रदेश महासमिति में महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह को विशेषाधिकार समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। मुख्य सरक्षक सियाराम शर्मा , सरक्षक शिव शंकर ओझा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा , पी के जोशी, जितेंद्र सिंह , विक्रम सायावत, उपाध्यक्ष कमला लंबा , मोहम्मद इस्माइल , नरेंद्र सिंह , बृजेश शर्मा, महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा, वित्त मंत्री कैलाश शर्मा ,संयुक्त महामंत्री राजकुमार अग्रवाल , आनंद सिंह, नवीन शर्मा , वीर विक्रमादित्य, मीडिया प्रभारी मंत्री एवं प्रवक्ता पुरुषोत्तम कुम्भज, बकी अहमद , संतोष शर्मा , बलवीर चौधरी , प्रदेश मंत्री पवन कुमार शर्मा, किशनलाल मीणा ,मोहन लाल एचरा , राजपाल फोगाट, मथुरा प्रसाद तागर, राजकुमार जीनगर , वीरेंद्र बहादुर सिंह सयुक्त मंत्री अरविंद शर्मा, गणपत सिंह सोढा , किशन सिंह चौहान अभय सक्सेना संजय दैया विधि मंत्री हीरानंद मोटवानी , गोविंद शर्मा महिला मंत्री सविता पुरोहित मंजू बोला, निर्मला शर्मा , मंजू कुमारी , खेल मंत्री सुरेंद्र जाट , राजेश गहलोत , सांकेतिक मंत्री जावेद अख्तर नकवी , अंजू शर्मा , सूचना तकनीकी मंत्री विजय शर्मा , विनोद कुमार खेल मंत्री अनिल कुमावत, गोवर्धन सिंह , संविदा प्रकोष्ठ मंत्री वी पी सिंह नरुका , नवीन सारस्वत राजेश कटारे , दौलत राम जांगिड़ जतन सिंह राठौड़ , हेमेंद्र शर्मा, मुख्य सलाहकार समिति राजेंद्र प्रसाद पचौरी, सुरेंद्र सिंह शेखावत, ताज मोहम्मद पठान , रविंद्र चतुर्वेदी भगवान वर्मा , इंद्रकला पांड्या , मदनलाल बुनकर, चंद्रभान शर्मा , लक्ष्मण पुरोहित , महेंद्र पांडे, कार्यसमिति मैं शशिभूषण शर्मा, हरलाल दुकिया , भूदेव धाकड, रामदयाल मीणा , तरुण सैनी समेत छत्तीस सदस्यो को शामिल किया गया है।