साइटसेवर्स का इट टेक्स टू—अस ऐंड यू अभियान प्रदेश में अंधेपन को घटाकर 0.3 फीसदी लक्ष्य,

544

कटरेक्ट आॅपरेशन—एवीबी—जयपुर
जयपुर 15 जून 2022। जनगणना के मुताबिक राजस्थान में करीब 16 लाख लोग विकलांगता पीडित है। देश में 55 साल से गरीब असहायों की अंधता और विकलांगता को दूर कर उनके जीवन में नई रोशनी भरने वाले साइर्ट सेवर्स इंडिया का, इट टेक्स टू,—अस ऐंड यू अभियान अब इनके लिए उम्मीद की किरण बनेगा।

राजस्थान, यूपी बिहार, पश्चिम बंगाल उडीसा एमपी छतीसगढ और झारखंड समेत देशभर में अधंता मिटाने के लिए कार्यरत साइट सेवर्स ने 2021 में प्रदेश के 14 लाख लोगों की जांच की और अब इनके निशुल्क आॅपरेशन होंगे। इतना ही नहीं प्रदेश में अंधेपन को घटाकर 0.3 फीसदी करने के लिएप्रदेश के डूंगरपुर उदयपुर चितौडगढ हनुमानगढ अलवर नागौर गंगानगर में खुले साइटसेवर्स निशुल्क क्लिनिक में कोई भी आंखों की निशुल्क जांच और जरूरतमंद फ्री आॅपरेशन करवा सकते है। अन्य जिलों में ये निशुल्क क्लिनिक खोले जाएंगे,,

*Open link for this news*

Subsscribe & Share