रॉयल ग्रीन सोसाइटी में राहुल रंजन ने मचाया बवाल, गाड़ियां खड़ी कर किया रास्ता जाम सोसाइटी वाले परेशान,

295

जयपुर 14 जून 2022 टाइम 13 जून 13 जून को रॉयल ग्रीन सोसाइटी में बड़ा हंगामा हो गया ब्लॉक 3 प्लॉट नंबर 105 में रहने वाले राहुल रंजन ने जेल गेट पर अनेक गाड़ियां खड़ी करवा कर रास्ता जाम कर दिया सोसाइटी वालों का का कहना था कि उसकी गाड़ी में स्क्रैच आ गया है जिससे वह कैसे मिले अपनी जान पहचान वालों की गाड़ी बाहर गेट के आगे की और आने जाने का रास्ता जाम कर दिया वहां के निवासियों ने यह भी बताया की जब हमने तारीफ करने के लिए कहा तो उसने कहा कि मेरी गाड़ी में स्क्रैच आया बस सब की गाड़ी बस करूंगा और गाड़ियों को तोड़ने की धमकी भी दी और कहां थी आप झाइयों के साथ-साथ बैठक में लगाऊंगा।