सांझरिया श्याम धाम मंदिर का भव्य भूमि पूजन,, 5 करोड़ की लागत से शीश के दानी के भव्य मंदिर का होगा निर्माण,

519

जयपुर 12 जून 2022।(निक धार्मिक) श्री श्याम युवा संघ परिवार और श्रीराम गौशाला के तत्वावधान में श्री श्याम हरि गौ वात्सल्य धाम एवं श्याम मंदिर का भूमि पूजन श्री श्री 1008 आचार्य महामण्डलेश्वर बालमुकुन्दाचार्य हाथोज धाम के सानिध्य में स्वाति नक्ष़़त्र के विल्क्षण योग एवं निर्जला एकादशी के पावन संयोग में सम्पन्न हुआ।
श्री श्याम युवा संघ परिवार के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि श्री श्याम हरि गौ वात्सल्य धाम को निर्माण प्रथम श्री श्याम कथा वाचक कुमार गिरिराज शरण की प्रेरणा से किया जा रहा है। जयपुर के अजमेर रोड स्थित ग्राम सांझरिया में पहली बार बाबा श्याम का भव्य मंदिर निर्माण गौ सेवार्थ किया जा रहा है, मंदिर निर्माण में संपूर्ण भारतवर्ष एवं जयपुर की श्याम सेवी संस्थाएं एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से इस भव्य मंदिर का निर्माण किया जायेगा जो देश में अनूठा होगा।

कथा वाचक एवं मंदिर प्ररेणा स़्त्रोैत कुमार गिरिराज ने बताया कि निर्माणाधीन मंदिर के पूर्ण होने पर बाबा श्याम के चमत्कारिक शीश को विराजमान किया जायेगा। श्याम प्रभु का यह शीश सम्पूर्ण भारत वर्ष की यात्रा पूर्ण कर निजधाम खाटू श्याम पहुंचा। इस चमत्कारी शीश को पूर्ण विधिविधान से प्राण प्रतीष्ठा कर मंदिर में विराजित किया जायेगा।

    इस अवसर पर चंपालाल, पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा, प्रताप सिंह खंगारोत, रामलाल मीणा, पार्षद गिर्राज शर्मा, राजकुमार चौधरी (आर्किटेक्ट मंदिर) सहित संत गण और श्याम संस्थाओं के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में उत्साह से ग्रामीण जन उपस्थित रहे।