बच्चों की हंसी के बिना आंगन सूना : शकुन्तला रावत,उद्योग मंत्री,, प्रेस क्लब में मंत्री रावत ने बच्चों के साथ देखा मैजिक शो,,

576

जयपुर, 11 जून 2022।(निक विशेष) उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत शनिवार को यहां पिंकसिटी प्रेस क्लब में चल रहे बाल अभिरूचि शिविर में सफल प्रशिक्षण देख मंत्रमुग्ध हो गई। रावत ने मंच पर अभिनय, पाश्चात्य नृत्य, सूर्य नमस्कार, शिव स्रोत पर योग, मार्शल आर्ट सहित अनेक प्रस्तुतियां देखी। इस अवसर पर जादूगर नन्दकिशोर मंदोरिया ने जादूई अंदाज में उद्योग मंत्री का स्वागत किया। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने मुख्य अतिथि शकुन्तला रावत का अभिनन्दन करते हुए शिविर के बारे में जानकारी दी, उन्होनें कहा कि आज बच्चों को शिविर के दौरान मैजिक शो दिखाया गया है। इस अवसर पर आपने बच्चों का होसला अफजाई किया इसके लिए क्लब परिवार आपका आभार व्यक्त करता है।

उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत ने कविता के माध्यम से बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होनें कविता सुनाई ‘‘चहक के बिना घोसला अधूरा, फूलो के बिना बाग, बच्चों की हंसी एवं खेलकूद के बिना आंगन सूना, पत्रकारों के बिना जग अधूरा‘‘। आज के युग में बच्चो को ऐसे शिविरों के माध्यम से सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ना आश्यक है। इसके साथ ही बच्चों को मोबाइल का कम उपयोग एवं पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। बच्चे पढेंगे तो उद्यमी बनेंगे, बंगले, गाड़ी, मान, प्रतिष्ठा होगी। रावत ने प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी, आयोजन समिति, प्रशिक्षको एवं बच्चो को शिविर के सफल संचालन के लिए बधाई प्रेषित की।

    इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़, कोषाध्यक्ष राहुल गौतम एवं संयोजक अनिता शर्मा एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने मुख्य अतिथि शकुन्तला रावत, अतिथि कांग्रेस नेता प्रवीण व्यास, दैनिक भौर सम्पादक जसविन्दर बल को पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत ने निर्जला एकादश पर प्रेस क्लब परिसर के बाहर मिल्करोज वितरण का शुभारम्भ किया।
    क्लब महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने कहा कि जादूगर नन्दकिशोर मंदोरिया ने अपने तिलिस्मी जादू से बच्चों को अनेक जादूई कारनामें दिखाएं। बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ क्लब सभागार में जादूई शो देखा। जादूगर ने पानी से फूल, कबूतर से गुलदस्ता, वाटर ऑफ इण्डिया, आंखों पर पट्टी बांधकर बच्चों को मंत्र मुग्ध कर दिया। बच्चे जादू शो देखकर काफी प्रसन्नचित हुए।
    इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नीरज मेहरा कार्यकारिणी सदस्य राहुल भारद्वाज, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, महेश पारीक, विकास आर्य, आयोजन समिति सदस्य सुरेश शर्मा, हरी सिंह चौहान, जितेन्द्र प्रधान, दिनेश जोशी, विष्णु कुमार सोनी, जितेन्द्र प्रधान राजेन्द्र राव, राजेन्द्र शर्मा, प्रदीप शेखावत, विमल सिंह तंवर सहित पत्रकारगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।