कल 4 जून को प्रेस क्लब में होम्योपैथी और ऑर्थोपेडिक का चिकित्सा शिविर होगा आयोजित,

546

जयपुर 3 जून 2022।(निक विशेष)पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से 4 जून शनिवार को सुबह 9 से दोपहर 1बजे तक होम्योपैथी और आर्थोपेडिक का चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में बीपी, शुगर जांच के साथ ही होम्योपैथी से श्वास, चर्म, स्त्री रोग संबंधी रोगियों को परामर्श के साथ दवा भी दी जाएगी। यह जानकारी क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़ व शिविर संयोजक उपाध्यक्ष पंकज शर्मा ने दी।

आर्थोपेडिक एवं फिजियोथेरेपी के इस शिविर में हड्डी और जोड़ों से संबंधित उपचार ,कमर का दर्द, गर्दन का दर्द, घुटनों का दर्द,हाथ पैरों में जकड़न , पैर में झनझनाहट सूनापन,पोस्ट ऑपरेटिव कंडीशन,लिगामेंट टियर आदि का भी उपचार किया जाएगा।