सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज के खिलाफ एफआईआर , नाक की हड्डी टूटी, शर्ट हुई खून से लथपथ, पीड़ित कांग्रेसी नेता विनय प्रताप भोपर ने ही सांगानेर थाने में दी प्राथमिकी रिपोर्ट,

732

जयपुर 27 मई 2022।(निक राजनीति) सांगानेर ब्लॉक संगठन की चुनावी मीटिंग में माहौल हुआ गर्म । कांग्रेस के ही एक नेता विनय प्रताप सिंह भोपर ने पुष्पेंद्र भारद्वाज पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है ।

भोपर ने आरोप लगाया कि सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज और उनके भाई अभिषेक ने उन पर हाथ उठाया। वहां उपस्थित पूर्व पार्षद धर्म सिंह सिंघानिया, ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा सहित अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया । बताया जा रहा है कि इस मारपीट में भोपर की नाक की हड्डी टूट गई है।

    इस बाबत भोपर ने सांगानेर थाने में प्राथमिकी रिपोर्ट दी है। वहींं दूसरी ओर भोपर की भी शिकायत एक माहिल द्वारा की गई है।
    इस संबंध में पुष्पेंद्र भारद्वाज ने वीडियो जारी कर कहा है भोपर द्वारा जारी वीडियो मैं जो बात कही गई है वह असत्य है। भारद्वाज ने आलाकमान से भी अपील की है कि इसमें मेरा कोई हाथ नहीं है और जो भी कार्यकर्ताओं ने अगर गलत किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।