जयपुर 26 मई 2022।(निक शिक्षा)जगतपुरा स्थित विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर के प्रबंधन, कानून और पब्लिक पॉलिसी विभाग द्वारा मंगलवार , २४ मई २०२२ को “बेफिक्रे 2022” का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर फ्रेशर्स और विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रथम एवं फाइनल ईयर के विद्यार्थियों ने रैंपवॉक किया । मिस्टर एवं मिस फ्रेशेर और फेयरवेल का चुनाव किया गया जिसमे सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। गुरशन सिंह और शुभंकर राज को मिस्टर फेयरवेल देकर सम्मानित किया गया। प्रियांशी जायसवाल और हर्षिता को मिस फेयरवेल की उपाधि प्रदान की गई। मृदुल रावत और सात्विक जायसवाल को मिस्टर फ्रेशर और वंशिका रगसानिया, तशरीन और फिजा खान को मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया।
इसी क्रम में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम काआयोजन किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ मनीषा चौधरी, एसोसिएट डीन एवं कोर कमेटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।