चंडीगढ़ में आयोजित पीपीआई के कार्यक्रम मे हजारों की संख्या में पहुंचे लोग, सम्मानित होने वाली हस्तिया भी अपने परिवारों सहित पहुंची,,

410

*पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया ने चंडीगढ़ में वरिष्ठ* *पत्रकारों,डॉकटरो,शिक्षकों*,
*साहित्यकारों और धर्म गुरुओ हिमाचल प्रदेश की महान विभूतियों को हिमाचल रत्न से सम्मानित किया गया* ।

चंडीगढ़ 25 मई।(निक विशेष) पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया दिल्ली अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर, पंजाब,हरियाणा और हिमाचल प्रदेश 4 राज्यों के प्रभारी एवं अखिल प्रवासी हिमाचली सयुंक्त मोर्चा चेयरमेन राजेश ठाकुर और हिमाचली जनहित महासभा खरड़ पंजाब के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम सयोंजक जगदेव पटियाल ने बताया कि चंडीगढ़ सेक्टर 23 में मुनि मंदिर में आयोजित हुआ 3 दिवसीय कार्यक्रम।

उन्होंने बताया कि पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया (पीपीआई) ने अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत महान विभूतियों द्वारा सर्व हित मे,जनहित में उनके द्वारा बहुत ही नेक,उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य को करने के लिए सत्र 2022-2023 के लिये सम्मानित किया ।
पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया दिल्ली अध्यक्ष एवं 4 राज्यों जम्मू कश्मीर,पंजाब,हरियाण,हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राजेश ठाकुर और हिमाचली जनहित महासभा खरड़ पंजाब के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम सयोंजक जगदेव पटियाल ने कहा कि कार्यक्रम में मंच का संचालन जानी-मानी हस्ती कुलदीप गुलेरिया ने किया और उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा भी बढ़ी
तथा कार्यक्रम में मुख्य गायक कलाकार के रूप में सुप्रसिद्ध हिमाचली गायिका ऋचा शर्मा ने अपनी मधुर सुरीली आवाज से हिमाचली लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया ।

हिमाचली नाटी प्रस्तुत करते हिमाचल कला मंच दिल्ली के कलाकार ।

    वहीं पर पीपीआई ने स्वास्थ्य,शिक्षा,धार्मिक, सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में नेक सराहनीय कार्य करने वाले महान विभूतियों को हिमाचल रत्न से सम्मानित किया गया ।
    *स्वास्थ्य क्षेत्र* से प्रो0 डॉ0 अशोक अत्री ,डॉ0 वरिंद्र गर्ग जी,डॉ0 ए.के..शर्मा,डॉ0 पंकज जम्वाल जी,डॉ0 रोहित डडवाल जी,गांधी राम राणा जी,पृथ्वी राज गुजर जी,
    *शिक्षा के क्षेत्र* में डॉ0 तपन बहल, एस.एस.डोगरा, सुरेंद्र कुमार,रमेश सोहड़,अनिल कुमार
    *सामाजिक सेवा क्षेत्र* में न्याधीश,एम.एस. नरयाल,जगदेव पटियाल,रणबीर सिंह चौधरी, के.आर. वर्मा, राजेंद्र राजन, किशोरी लाल शर्मा,जय पाल चौधरी, यशोदा देवी,एच. एस. गौतम,ए गुरदीप सिंह, ओ.पी.जम्वाल,चेतराम शर्मा ।
    *धार्मिक क्षेत्र से* श्री मुनि जी महाराज,सतीश बेदी ,तरसेम चंद शर्मा, वासुदेव शर्मा,पृथी सिंह प्रजापति,अश्वनी शर्मा महंत बाबा बालक नाथ मंदिर दिल्ली,
    *पत्रकारिता के क्षेत्र* में पीपीआई राष्ट्रीय महासचिव राकेश प्रजापति,पीपीआई,राजस्थान अध्यक्ष सन्नी आत्रेय, पूर्व चंडीगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष नलिन आचार्य, मुकेश संगर दिव्य हिमाचल,राकेश गुप्ता ए. एन.बी न्यूज चैनल,धनंजय शर्मा दैनिक सवेरा,प्रकाश भारद्वाज दैनिक पंजाब केसरी शिमला हिमाचल प्रदेश,रविन्द्र जस्टा पंजाब केसरी केसरी हिमाचल प्रदेश,राजेश मलकानिया दैनिक जागरण पंचकूला हरियाणा,डॉ0 विनोद कुमार दैनिक आपका फैसला चंडीगढ़,अनिल भारद्वाज डेली वर्ल्ड को जहां पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए और बेहतरीन पत्रकारिता के लिए पंजाब दिव्य हिमाचल से नीलम ठाकुर,दिल्ली इण्डिया वन न्यूज से एल.आर.वर्मा चंडीगढ़ से नवदीप मिश्रा,दैनिक वीर अर्जुन से के.डी.पाठक,सुनील कुमार व नरेश कुमार को सत्र 2022-2023 के लिए सम्मानित किया गया।

    लेकिन सभी क्षेत्र की सम्मानित हस्तियों को कार्यक्रम के मुख्यथिति न्यायधीश एम.एस.नरयाल और विशिष्ठ अतिथि चंडीगढ यूनिवर्सटी चांसलर सतनाम सिंह संधू ने यह सम्मान दिया ।
    कार्यक्रम में हिमाचल महासभा चंडीगढ़, हिमाचली जनहित महासभा खरड़ पंजाब,हिमाचल जनहित सभा जांलधर,ज्वालामुखी विकास सभा दिल्ली,बिलासपुर सेवक सभा दिल्ली,सौर्य हिमाचल दिल्ली,हिमाचल सभा सेक्टर -56 चंडीगढ़, हिमाचल वेलफेयर एसोसिएशन बड़ माजरा,हिमाचल वेलफेयर सोसायटी मलोया को सामाजिक क्षेत्र में बेहतरीन,नेक और सराहनीय कार्य करने के लिए विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया ।