पूज्य सिंधी पंचायत नारदपुरा के चुनाव संपन्न वासुदेव चंदनानी बने निर्विरोध अध्यक्ष,,

599

जयपुर 15 मई 202।(निक राजनीति) पूज्य सिंधी पंचायत नारदपुरा कि एक मीटिंग बुलाई गई मीटिंग ए ब्लॉक जेडीए कॉलोनी माता के मंदिर में रखी गई मीटिंग में उत्तरी क्षेत्र के महासचिव भगवान मंगलानी निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे , नारदपुरा के सभी मतदाताओं से राय लेकर श्री वासुदेव चंदनानी जी को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया इस अवसर पर , जय किशन , मोहनदास, हरीश कुमार, जगदीश दयालवानी, लक्ष्मणदास( सत्तूमल), रामचंद्र मदानी, गिरधारीलाल इसरानी, सुरेश कुमार सावलानी, प्रकाश लक्की,निर्मल, भारत कुमार , आदि कार्यकारिणी सदस्य मतदाताओं एवं कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति रही इनके अलावा सम्माननीय उत्तरी क्षेत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरलाल गुरबाणी, सलाहकार दौलत त्रिलोकानी, जयसिंह पुरा खोर सिंधी विकास समिति अध्यक्ष करन अलवानी,रवि सोनी , सहित अन्य मतदाता उपस्थित थे।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष वासुमल चंदनानी को साफा पहनाकर भगवानदास मंगलानी ने सम्मान किया एवं अन्य कार्यकर्ताओं को झूलेलाल का दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया