मदर्स डे पर समाज और परिवार को स्वस्थ रखने का लिया संकल्प,,

605

जयपुर 9 मई 2022।(निक विशेषण) मदर्स डे के अवसर पर भाजपा मालवीय नगर महिला मंडल की 100 से अधिक महिला सदस्यों ने समाज और परिवार को स्वस्थ रखने का एक साथ संकल्प लिया। इस दौरान एक टॉक शो भी रखा गया ।

जिसमें स्किन केयर से संबंधित सारे टिप्स दिए गए। टॉक शो में चर्म रोग स्पेशलिस्ट डॉ. नेहा प्रसाद ने बताया कि स्किन से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए अच्छी नींद, नेचर से जुड़ाव, अच्छी डाइट, नियमित व्यायाम, अच्छी कंसलटेंसी और मेडिसन बहुत ही आवश्यक है। कार्यक्रम में महिला मंडल के अध्यक्ष नीरजा सक्सेना, मंडल के महामंत्री घनश्याम भार्गव, सुरभि शाह, जूही केड़िया, नीतू रावत और सीमा सक्सेना मौजूद रही।