पुलिस कॉन्स्टेबल एवं गृह रक्षा मुख्य आरक्षी व आरक्षी लिखित परीक्षा की तारीख घोषित,,

1104

जयपुर 2 मई 2022।(निक रोजगार) राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4588 पद एवं गृह रक्षा में मुख्य आरक्षी व आरक्षी के 141 पद के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा 13, 14, 15 एवं 16 मई 2022 को तथा गृह रक्षा में मुख्य आरक्षी व आरक्षी की लिखित परीक्षा 16 मई को दूसरी पारी में आयोजित की जाएगी।

महानिरीक्षक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान संदीप सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा दिनांक 13, 14, 15 व 16 मई 2022 को प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी के जिला परीक्षा केंद्र, दिनांक एवं पारी से संबंधित जानकारी 3 मई 2022 मंगलवार से पुलिस विभाग की वेबसाइट एवं

    https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगी। लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड हेतु सूचना पृथक से जारी की जाएगी। आईजी चौहान ने बताया कि इसी प्रकार राजस्थान गृह रक्षा में मुख्य आरक्षक व आरक्षक भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा दिनांक 16 मई 2022 को द्वितीय पारी में जयपुर शहर में आयोजित की जाएगी। अभ्यार्थी के परीक्षा केंद्र, दिनांक एवं पारी से संबंधित जानकारी 10 मई 2022 से पुलिस विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड हेतु सूचना प्रथक से जारी की जाएगी।
    ————