नीट पीजी काउंसलिंग में फर्जी दस्तावेज पेश कर निजी कॉलेज में सीट बुक करने वाले 4 डॉक्टर गिरफ्तार,, पुलिस थाना शास्त्री नगर की बड़ी कार्रवाई,,

504

जयपुर 2 मई 2022।(निक क्राइम)पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि 30 अप्रैल को गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल शास्त्री नगर जयपुर में राजस्थान पीजी काउंसलिंग mop-up राउंड 2021 की प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा पेश दस्तावेज हूबहू नकल व संदिग्ध पेश किए पाए गए।

थाना अधिकारी शास्त्री नगर दिलीप सिंह शेखावत ने बताया की डॉक्टर संदीप टंडन चेयरमैन, राजस्थान नीट पीजी काउंसलिंग 2021 द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर थाना शास्त्री नगर में अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।

    बिहार निवासी डॉ सरफराज आलम डॉक्टर आदित्य रोशन, डॉक्टर अमित कुमार,व डॉक्टर शाहाबाज द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की बोर्ड द्वारा जांच किए जाने पर रंगीन फोटो प्रति होना पाए जाने पर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।