तू डाल डाल मैं पात पात अनेकों कार्यवाईयों के बाद फिर कैसे शुरू हो जाता है घाटगेट का सट्टा, किसकी शह पर ? अब अगली कार्यवाई कब ?

711

*विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर नोटिस के जरिए कार्यवाही नहीं झूठा मुकदमा दर्ज करने की तैयारी सनद रहे जमानत बदमाशों की होती है तो शरीफों की भी होती है,,*( इस तथ्य में कितनी सच्चाई? यह वक्त बतायेगा,,)

जयपुर 26 अप्रैल 2022।(निक क्राइम) आपको याद दिला दें अभी 18 तारीख को सीएसटी द्वारा जयपुर शहर में विभिन्न थाना अंतर्गत चल रहे खुलेआम जुए सट्टे पर कार्यवाही की गई थी। लेकिन देखने में आया कि कार्यवाही के दूसरे दिन बाद ही घाट गेट बस स्टैंड इलाके में जुआ सट्टा फिर शुरू हो गया ।

अब सोचने की बात यह है कि इससे पहले भी घाटगेट बस स्टैंड में चल रहे खुलेआम जुए सट्टे पर लगभग 5 करीब कार्यवाहियाँ विगत 4 महीने में हो चुकी है। लेकिन बावजूद उसके सट्टा चलाने वालोँ पर इसका कोई असर नहीं दिखाई देता, नाहीं पुलिस का कोई खौफ भी नजर नहीं आरहा । आखिर किसकी शह पर धड़ल्ले से खुले आम अवांछित गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं।