जयपुर 21 अप्रैल 2022।(निक क्राइम) 18 तारीख को अंतिम कार्रवाई सीएसटी द्वारा की गई और जयपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चल रहे हैं खुलेआम सट्टे,चकरी, पत्ती पर कार्रवाई करते हुए एक लाख वे अधिक रकम वसूली गयी।
जबकि आदर्श नगर थाना क्षेत्र में आने वाला घाट गेट बस स्टैंड का सट्टा हर बार की तरह कार्रवाई के दूसरे दिन ही शुरू हो जाता है
सी. एस. टी (क्राइम ब्रांच) पुलिस आयुक्तालय, जयपुर द्वारा अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर जुआ, सट्टा खेलने वालों के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाही,, जयपुर शहर के विभिन्न थानों में कुल 26 प्रकरण दर्ज कर 63 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार एवं सट्टा व जुआ राशि 1,00,310 रूपये बरामद,, सूत्रों के हवाले से खबर, आदत से मजबूर घाट गेट में सट्टा बावजूद कार्यवाई के 2 दिन बाद शुरु हो जाता है और इस बार फ़िर सट्टा शुरु, आदर्श नगर थाना ध्यान दें,, NEWINDIA लखबर, जल्द करेगी खुलासा,
नीचे दिए गए हैं वह दो लिंक परसों और उससे पहले चली खबर का है।
आप देखे और अंदाजा लगाएं तो पाएंगे कि क्या यह आदर्श नगर थाने की मिलीभगत से घाट गेट में वर्षों से खुलेआम सट्टा चल रहा है ?18 तारीख की सीएसटी द्वारा ताबड़तोड़ शहर के 12 थानों में की गई कार्रवाई के बावजूद घाटगेट सट्टा शुरू है ।
इसके लिए न्यू इंडिया खबर के 10 पत्रकार विद कैमरा घाट गेट बस स्टैंड का मुआयना करेंगे और आदर्श नगर थाने से संबंधित अधिकारी और एसएचओ विष्णु खत्री से सीधे सवाल करेंगे ।
क्योंकि न्यू इण्डिया खबर के पास प्रमाण के रूप में घाटगेट सट्टे पर चलाई गई 7 से 8 खबरें है।घाटगेट सट्टा: काले पर्दे के पीछे बदस्तूर जारी है काला खेल,, पहले सफेद, फ़िर पीला और अब काला पर्दा, हर पर्दे के पीछे के काले सच से रुबरु करवाता रहेगा NEW INDIA खबर, छावनी बना दिया है उस एरिये को,गुजरने वाले से पूछते हैं, घाट गेट बस स्टैंड पर कैसे, जैसे कि उनके बाप की जगह हो,सरकार ने एलॉट कर दी हो ? सबसे बड़ा सवाल सरकारी,बोर्ड की जमीन पर कोई पर्दा लगा कर अतिक्रमण कैसे कर सकता है ? अगली किस्त में उसी घाट गेट बस स्टैंड पर चल रही अवैध मैजिकों की कहानी,,
तो फिर क्या साबित होता है 10 खबरों के बाद भी कार्रवाई के दूसरे दिन सट्टा शुरू कर दे संबंधित थाना उसको मदद कर रहा है क्या आदर्श नगर थाना ?