लिवर डे: थोड़ी-थोड़ी पिया करो, सिरोसिस की बीमारी का मुख्य कारण शराब – शराब का सेवन लिवर की सिरोसिस बीमारी के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार है, लेकिन ऐसा नहीं कि यह शराब नहीं पीने वालों को नहीं हो सकता है,,,अनियमित दिनचर्या व खानपान भी जिम्मेदार,,

531

डॉ रोहित डॉ शंकर डॉ मोनिका (मणिपाल हॉस्पिटल)

जयपुर 19 अप्रैल 2022।(निक चिकित्सा) अगर आपके मुंह से नियमित रूप से बदबू आती है तो यह लीवर रोग के लक्षण हो सकते हैं। लोगों में यह भ्रांति है कि शराब के अधिक सेवन से ही लीवर खराब होता है, लेकिन शराब के साथ साथ अनियमित दिनचर्या और खानपान में लापरवाही, खाने में तेल और मसालों का अधिक प्रयोग एंव फास्ट फूड का अत्यधिक सेवन लीवर को कमजोर बना सकता है।

आमतौर पर लीवर की बीमारी के अधिकतर मरीज गर्मियों में आते रहे हैं पर अब लोगों की दिनचर्या में आए बदलाव के कारण सर्दियों में भी इस बीमारी के काफी मरीज आने लगे हैं। लीवर की खराबी को अनदेखा करना स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। लीवर में खराबी होने से लीवर कैंसर, लीवर सिरोसिस, हेपेटाइटिस (इसमें ए, बी, सी, डी व ई शामिल हैं) पीलिया की समस्यायें होती हैं, इन सब से बचने के लिए जरुरी है कि सही समय पर लीवर खराबी के लक्षणों को जानकर लीवर का इलाज कराया जाए।

सिरोसिस की बीमारी का मुख्य कारण शराब –

शराब का सेवन लीवर की सिरोसिस बीमारी के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार है, लेकिन ऐसा नहीं कि यह शराब नहीं पीने वालों को नहीं हो सकता है। शोध की मानें तो लीवर की बीमारी के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार शराब है।

लीवर खराबी के मुख्य लक्षण –

    स्किन का क्षतिग्रस्त होना, चेहरे पर ज्यादा थकान दिखाई देना
    लीवर की खराबी में कई बार पानी भी नहीं पचता है
    त्वचा पर सफेद धब्बे पडना, इन्हे लीवर स्पॉट कहा जाता है।

    *OPEN LINK FOR THIS NEWS*
    *SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP 8107068124*

    यूरिन का रंग गहरा पीला होना नाखून पीले दिखना मतलब लीवर का संक्रमण पेट का फूल जाना या टाइट रहना, मतलबल लीवर में सूजन
    डॉ. मोनिका गुप्ता, जी. आई. सर्जन माणिपाल हॉस्पिटल जयपुर, ने इसके उपायों के बारे मे चर्चा करते हुये बताया की शुरुवाती दौर में ही बिमारी के लक्षणों को पहचान करके इन्हे दूर किया जा सकता है। लम्बे समय तक लिवर ख़राब होने से बचाने के लिए एक्स्पर्ट द्वारा पित्त की थैली की पथरी , लिवर में वसा व लिवर की अन्य गाँठो का इलाज ज़रूरी है व लिवर सम्बंधित बीमारियों को नज़रंदाज़ न करें लिवर हमारे पाचन का केंद्र है, अतः लिवर सम्बंधित रोग हमारे पूरे स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं । लिवर, पित्त की थैली व अग्न्याशय की बीमारियों का विशेषज्ञ द्वारा समय रहते इलाज करवाएँ ।