दया दृष्टि फाउंडेशन एक सम्मान बुजुर्गों के नाम के अंतर्गत देगा लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड,,

383

जैऔए 13 अप्रैल 2022।(निक सामाजिक)दया दृष्टि फाउंडेशन उन वरिष्ठ व्यक्तियों को Lifetime achievement award से सम्मानित करने जा रहा है,

जिन्होंने अपनी मेहनत, लगन , अनुभवों से आजादी के बाद के भारत को सिंचित किया है।
आइये, इस पीढ़ी के कार्यों को नमन करते हुए उनके सामाजिक योगदान की सराहना करते हैं।
16 अप्रैल 2022 को जयपुर में दया दृष्टि फाउंडेशन द्वारा 101 Senior Citizens को lifetime achievement award से सम्मानित किया जाएगा ।

    दया दृष्टि के संस्थापक अध्यक्ष पूनम खंगारोत , अलका चौधरी व शिखा शर्मा ने बताया कि यह फाउंडेशन वरिष्ठ जनों, महिलाओं, बच्चों के कल्याणार्थ तथा जीवदया के क्षेत्रों में समर्पित है।