सिटी रिपोर्टर. जयपुर 10 अप्रैल 2022।(निक खेल) सेहत साथी फाउंडेशन की ओर से फिजियो बॉक्स क्रिकेट सीजन थर्ड का आयोजन 15 से 17 अप्रैल को मानसरोवर स्थित ड्रीम प्ले जॉन में किया जाएगा। वैशाली नगर स्थित शैल्बी हॉस्पिटल में शनिवार को डॉ. अविनाश सैनी, डॉ. सुरेश चौधरी, डॉ. नेहा सैनी, हेल्थ केयर के नॉर्थ हेड राहुल पचोरी, शैल्बी हॉस्पिटल की सीईओ अनुभव सुखानी और जेएचएफ के हिम्मत सिंह ने टूर्नामेंट का पोस्टर लांच किया।
लीग के आयोजक डॉ. अविनाश सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया अभियान से प्रेरित होकर यह टूर्नामेंट शुरू किया गया था।
*open link FOR this NEWS*
*SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT FOR YOUR NEWS*
इस बार टूर्नामेंट में 12 मेल व 8 फीमेल टीम हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में कुल 25 मैच खेले जाएंगे। 8 ओवर के इस मैच में 8 प्लेयर्स ही पार्टिसिपेट करेंगे। मैच का रोमांच इसका पावर प्ले होगा, जिसमें प्रत्येक टीम को डबल रन दिए जाएंगे। यह राजस्थान की पहली नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता है, जो जयपुर में आयोजित हो रही है। इसमें राजस्थान से करीब 500 फिजियोथैरेपिस्ट उपस्थित होंगे। इस फिजियो लीग का मैनेजमेंट फिजियो रनर्स क्लब के द्वारा किया जा रहा है।