अब देश के युवाओ को स्टार्टअप शुरू करने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी सपोर्ट और एक्सपर्ट सर्विसेज मिलेगी निशुल्क.. जयपुर से हुई शार्क क्लब इंडिया की शुरुआत ..

594

जयपुर 9 अप्रैल 2022।(निक वाणिज्य) राजधानी जयपुर में आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया की राह में आगे बढ़ाते हुए शार्क क्लब इंडिया की शुरुआत हुई शार्क क्लब इंडिया मे युवाओं को रोजगार के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए जीरो डेवलपमेंट कॉस्ट पर स्टार्टअप के लिए टेक्निकल सपोर्ट के साथ साथ देश के जाने माने आईटी एक्सपर्ट्स सर्वोत्तम तकनीकी सहायता भी निशुल्क देंगे इसके अलावा शार्टलिस्ट ऐप ओर स्टार्टअप को फाइनेंशियल हेल्प भी शार्क क्लब इंडिया उपलब्ध करवाएगा

इस अवसर पर शार्क क्लब इंडिया के फाउंडर कुनाल माहेश्वरी ने बताया कि यह भारत की पहली जीरो कॉस्ट टेक सपोर्ट क्लब है। जिसमे देश के जाने माने आईटी एक्सपर्टस युवाओ को उनके स्टार्टअप्स की एप या वेबसाइट बनाने के लिए अपनी सेवाएं निशुल्क देंगे साथ ही एग्रीकल्चर, ई-कॉमर्स, एजूकेशन, फाइनेंशियल सर्विस, स्पोर्टस, हेल्थ, हॉस्पिटेलिटी, इंटरनेट, लाइफस्टाइल, प्रोडक्ट्स आदि के स्टार्टअप्स में से शॉर्टलिस्टेड स्टार्ट-अप को आर्थिक मदद भी शार्क क्लब इंडिया द्वारा की जाएगी

*Open link FOR this NEWS*

*SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP 8107068124*

    कुनाल ने बताया कि क्लब का उद्देश्य भारत के स्ट्रांग निवेशक वीसी और एनबीएफसी के साथ मध्यमवर्गीय युवाओ को स्वदेशी बिजनेसमैन के रूप में जोड़कर देश की उन्नति में सहयोग प्रदान करना है। क्लब के साथ जुड़ने के लिए कोई भी sharkclubindia.com पर जाकर आवेदन कर सकता है