श्री राधा सरल बिहारी मंदिर की ख्याति पहुंचने लगी चहुंओर,, श्री कृष्ण राधा की मनमोहक छवि के बारे में बताया महंत दीपक बल्लभ गोस्वामी ने,,

1584

जयपुर 3 अप्रैल 2022।(निक धार्मिक) टोंक रोड,बीलवा रोड स्थित श्री राधा सरल बिहारी मंदिर के भव्य रूप एवं श्री कृष्ण राधा की मनमोहक छवि में सभी भक्तजन हो जाते हैं लीन ।

कोरोना काल मैं देश भर के सभी मंदिरों को बंद रखा गया था। अब परिस्थितियां काबू में है और दर्शनार्थियों के लिए सभी मंदिर खोल दिए गए हैं ।

    ऐसे ही टॉक रोड स्थित श्री राधा सरल बिहारी मंदिर अब दर्शन के लिए खोला जा चुका है। विगत 6 मार्च को महंत के रूप में दीपक बल्लभ गोस्वामी ने गद्दी संभाल ली है। 38 बीघा में स्थित मंदिर प्रांगण अब विकास की ओर बढ़ चुका है।
    आइये जानते हैं मंदिर महंत दीपक बल्लभ गोस्वामी ने न्यू इंडिया खबर को इस बारे में क्या बताया,,

    *open link FOR this NEWS*

    *SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP 8107068124*