बृज सुन्दर जोगचंद बने जयपुर प्रभारी,

574

जयपुर 2 अप्रैल 2022 ।(निक राजनीत)राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित जगदीश शर्मा की सहमति से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद गांधी ने प्रदेश संगठन मंत्री बृज सुन्दर जोगचंद को जयपुर जिले का प्रभारी के पद पर नियुक्त किया।

जोगचंद ने कहा कि मुझे दी गई जिम्मेदारी को मैं बखूबी निभाउन्गा।