आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संजय सिंह आज जयपुर में,,मीडिया से होंगे रूबरू,,

637

जयपुर 26 मार्च 2022।(निक राजनीत) आम आदमी पार्टी राजस्थान की *आगामी राजनीतिक गतिविधियों*, *27 मार्च को मनाए जा रहे विजयोत्सव*, *सदस्यता ग्रहण* एवं *राजस्थान में चुनाव प्रभारी की नियुक्ति* सहित अन्य जानकारियां देने के लिए आज *शनिवार, दिनांक 26 मार्च 2022 को एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है !*

प्रेस कॉन्फ्रेंस को पार्टी के *राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद संजय सिंह, दिल्ली की द्वारका विधानसभा से विधायक एवं राजस्थान के चुनाव प्रभार विनय मिश्रा तथा आप नेता श्री खेमचंद जागीरदार संबोधित करेंगे !*

*:: प्रेस कॉन्फ्रेंस डिटेल ::*

*दिनांक :* शनीवार, 26 मार्च 2022
*समय :* 03.00 P.M.
*स्थान :* सभागार, पिंक सिटी प्रेस क्लब