जॉन 7 के ईओ सुरेश यादव पर लगा एक और गंभीर आरोप,जेडीए नहीं बचा पा रहा अपने स्वामित्व की जमीन,, धड़ल्ले से हो रहे अतिक्रमण वार्ड 50,, ग्राम कनकपुरा,, बजरी मंडी रोड वैशाली नगर पश्चिम का है मामला,,

907

Jaipur 16 मार्च 2022।(निक यूडीएच)भुवनेश्वरी वाटिका सेकंड मैं सरकारी रास्ते पर भू माफियाओं ने प्लॉट बेचैन कर सरकारी जमीन पर कब्जा कर दिया यह मामला ग्राम कनकपुरा की खसरा संख्या 59 जेडीए स्वामित्व पर किए गए अतिक्रमण से जुड़ा हुआ है जिसकी शिकायत करीब 20-25 विकास समितियों ने मिलकर जेडीए में की थी जिस पर कार्रवाई करते हुए तब अधिकारियों ने सही मानते हुए वह अति आवश्यक मानते हुए मौके पर से कुछ अतिक्रमण तुरंत हटा दिया था जिसका मलवा आज भी मौके पर पड़ा है इस कारण रास्ता बाधित तथा पांच अतिक्रमण कर्ताओं को धारा 72 की नोटिस 22- 7 -2019 को दिए थे जिसका अतिक्रमण करता द्वारा जवाब दिया गया तथा जॉन द्वारा संपूर्ण जांच बाद असंतुष्ट होने पर अतिक्रमण करता हूं प्रतिक्रमण हटाने के लिए 29-7- 2021 को विधिक नोटिस जारी किए गए परंतु प्रवर्तन शाखा की लापरवाही के कारण कार्यवाही नहीं हो पाई तथा विधि विरुद्ध और नियम अनुसार कार्रवाई से बचने के लिए दुबारा पैमाइश मुख्य नियंत्रक परिवर्तन के और जॉन साथ उपायुक्त महोदय की निगरानी में की जानी तय की गई जबकि यहां पर अन्य लोगों का अतिक्रमण हटा दिया गया था परंतु यह कार्य प्रवर्तन शाखा द्वारा भू माफियाओं को बचाने के लिए किया गया हमने व समस्त विकास समितियों ने जेडीए में दोबारा पैमाइश की फीस जमा करा कर उन्हीं के सानिध्य में वह दिशानिर्देशों में सर्वे करवाया गया जिस में भी अतिक्रमण होना पाया गया तथा पिछले 3 माह से जॉन द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रवर्तन शाखा को लिखित में दे दिया गया है परंतु रघुवीर सैनी मुख्य नियंत्रक परिवर्तन हठधर्मिता के कारण तथा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए यह कार्यवाही ईओ जोन 7 प्रवर्तन अधिकारी पर बना रखी है तथा कार्रवाई नहीं करने दे रहे इस कारण वर्तमान में मौके पर रोड निर्माण व आवागमन में भारी परेशानी हो रही है साथ ही सेक्टर 80 फिट रोड का एलाइनमेंट भी सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है तथा p.r.n. में बन रही रोड भी गलत बन रही है इसके गंभीर परिणाम जेडीए व आमजन को भविष्य में भुगतने पड़ेंगे ।
नीचे दिया हुआ लिंक अवश्य खोलें

*open link FOR this NEWS*

*SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP 8107068124*

इनकी लापरवाही की सजा हजारों की संख्या में निवास कर रहे यहां के आमजन भुगत रहे हैं रोज लड़ाई झगड़े दुर्घटनाएं हो रही है आमजन द्वारा सीएमओ राजस्थान सरकार को भी लिख चुके हैं लोकायुक्त जी से भी इनके पास लिखित में पत्र पहुंच चुके हैं फिर भी नियमानुसार कार्यवाही प्रवर्तन शाखा द्वारा नहीं की जा रही है तथा सेक्टर रोड का बहाना बनाया जा रहा है यह सब भू माफियाओं को संरक्षण देने की नियत से ही किया जा रहा है

यह वीडियो अवश्य देखें

*open link FOR this NEWS*

*SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP 8107068124*