जयपुर 15 मार्च 2022।(निक वाणिज्य)अखिल भारतीय स्तर पर फुटवियर जगत की समस्याओं के निराकरण हेतु गत दिनों दिल्ली आयोजित उच्च स्तरीय मीटिंग में फुटवियर इंडिया एसोसिएशन का गठन कर बैराठी फुटवियर के मालिक श्री सौरभ बैराठी को निर्विरोध अध्यक्ष मनोनित किया गया।
फुटवियर होलसेलर विकास समिति के शिष्ट मंडल ने बैराठी फुटवियर फैक्ट्री V K I पर श्री सौरभ बैराठी को माला साफा दुप्पटा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया
इस अवसर पर समस्त भारत के फुटवियर संगठन के पदाधिकारियों को 20 मार्च 2022 को दिल्ली आमंत्रित किए जाने बाबत विस्तारपूर्वक चर्चा की गईशिष्ट मंडल में नानक राम थावानी राजकुमार आसवानी सरदार आत्मा सिंह जगदीश गोहरानी नरेश ललवानी सनी ज्ञाननी सुरेश खेमानी अनिल आमूल चांदवानी कैलाश बालानी व साथी उपस्थित रहे।