प्रेस प्रीमियर लीग-2022 ,, फर्स्ट इंडिया बनी लगातार तीसरी बार चैंपियन,रीजनल मीडिया को 9 विकेट से हराया,,

696

जयपुर, 13 मार्च 2022।(निक खेल) पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग-2022 का फाइनल मुकाबला रविवार को के.एल.सैनी स्टेडियम में फर्स्ट इण्डिया टीम बनाम रीजनल मीडिया के बीच हुआ। फाइनल मुकाबलेें में फर्स्ट इण्डिया टीम ने रीजनल मीडिया को हराकर तीसरी बार पीपीएल टूर्नामेण्ट चैम्पियन बनी।

टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, महापौर सौम्या गुर्जर, जयपुर जिला प्रमुख रमा, देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह अवाना क्लब अध्यक्ष मुकेष मीणा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी के द्वारा फर्स्ट इण्डिया को विजेता ट्रॉफी एवं रीजनल मीडिया को उपविजेता ट्रॉफी के साथ ही फाइनल के मैन ऑफ द मैच भारत दीक्षित, दैनिक भास्कर टीम के सतीष कुमावत को मैन ऑफ द सीरिज , बेस्ट बॉलर अवार्ड गजराज सिंह, बेस्ट बैट्समेन अवार्ड कार्तिकेय, डेब्यू टीम अवार्ड सच बेधडक के विनायक शर्मा को, अनुषासन टीम अवार्ड दैनिक नवज्योति को, कॉमेन्ट्री अवार्ड मदन कलाल एवं रितिका को दिया गया।

    फाइनल मैच में फर्स्ट इण्डिया ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। रीजनल मीडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ऑवर में 6 विकेट पर 125 रन बनाएं। जबाब में फर्स्ट इण्डिया की टीम के बल्लेबाज सचिन महर्षि एवं भारत दीक्षित की शतकीय सांझेदारी से 14.1 ऑवर में फर्स्ट इण्डिया ने 127 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीता। फर्स्ट इण्डिया टूर्नामेण्ट की विजेता टीम बनी। रीजनल मीडिया उपविजेता टीम बनी। विजेता उपविजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को ट्राफी भेंट की। पिंकसिटी प्रेस कलब की ओर से विजेता टीम को 21 हजार एवं उपविजेता टीम को 11 हजार का पुरस्कार दिया गया।
    क्लब अध्यक्ष मुकेष मीणा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी, कोषाध्यक्ष डी.सी.जेन, उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, मुकेष पारीक एवं कार्यकारिणी सदस्यों गिरिराज गुर्जर, भारत दीक्षित, पुष्पेन्द्र राजावत नमोनारायण अवस्थी, मांगीलाल पारीक, अनिता शर्मा, निखलेष शर्मा, ओमवीर भार्गव ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं महासचिव का सम्मान किया गया।