सात दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक शिविर संपन्न,,

786

जयपुर 10 मार्च 2022।(निक सामाजिक)अलंकार महिला बी.एड कालेज मैं सात दिवसीय उत्पादक शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय की शिक्षा विभाग की डीन डॉ प्रमिला दुबे,डायरेक्टर आनन्द स्वरूप जी,आईटी आई सुपरिडेंट सोनिका पायल ,प्राचार्या डॉ अंजू गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।।

इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता,फ़ैन्सी ड्रेस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।बी.एड.छात्राओं ने कोरोना महामारी,साइबर क्राईम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को नाटक के माध्यम से प्रदर्शित किया ,छात्राओं ने खो खो कबड्डी रेस रस्साकसी मैं बड़ चड्कर हिस्सा लिया उन सभी को आज पुरस्कार वितरित किए गए,

    अन्त में कालेज प्राचार्या डॉ अंजू गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। ।