गोल्डन मैन ऑफ इंडिया में मिलेगा सरप्राइज गोल्ड प्राइज़,,

526

जयपुर 8 मार्च 2022।(निक फैशन)शो ऑर्गनाइजर मनीष चौधरी व गोल्डन मैन ऑफ इंडिया सन्नी वाघचोरे संजय गुर्जर मिस्टर मिस एंड मिसेज इंडिया अर्थ 2022 का जयपुर में गोल्डन मैगा ऑडिशन संपन्न हुआ। शो फाउंडर आर्गनाइजर मनीष चौधरी ने कहा की नैशनल ब्यूटी पेजेंट मॉडलिंग मिस एंड मिसेज इंडिया अर्थ 2021 ग्रांड फिनाले हो चुका है ।

अब हमने इसमें बॉयज केटेगिरी रख दी है और इसका नाम मिस्टर मिस एंड मिसेज इंडिया अर्थ 2022 इस पेजेंट ग्रांड फिनाले में पार्टिसिपेंट को ट्रॉफी सर्टिफिकेट के साथ फर्स्ट रनर अप को 2 लाख रुपए और सेकेंड रनर अप को 1लाख रूपय व पचास हजार रूपए दिया जाएगा शो फाउंडर मनीष चौधरी ने बताया की सेलेब्रिटी गोल्डन मैन ऑफ इंडिया सन्नी वाघचोरे संजय गुर्जर शो के गेस्ट नही बल्कि ईस शो के मेन हिस्सा है।

शो में भाग लेने वाले पार्टिसिपेंट के लिए सबसे खाश बात यह है की गोल्डन मैन ऑफ इंडिया सन्नी वाघचोरे संजय गुर्जर ने घोषणा की है की फर्स्ट रनर अप को हमारी तरफ से गोल्ड प्राइज भी मिलेगा हालांकि खुल कर नही बताया ये सरप्राईज रहेगा।