प्रेस प्रीमियर लीग का शुभारम्भ जयपुर ग्रेटर – हैरिटेज महापौर ने किया,,महानगर टाइम्स ने लीग का पहला मैच जीता,,

921

जयपुर 04 मार्च।2022।(निक खेला) पिंकसिटी प्रेस क्लब का प्रेस प्रीमियर क्रिकेट लीग-2022 का आगाज शुक्रवार को के.एल.सैनी स्टेडियम में किया गया। मैच के उद्घाटन अवसर पर जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर एवं जयपुर हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर,

कांग्रेस उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने पधारकर खिलाड़ियों से परिचय किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया। अतिथियों ने प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी को इस आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए अग्रिम बधाई प्रेषित की।
ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि जब भी मौका मिले हमें ऐसे टूर्नामेण्ट में खेलना चाहिए। ऐसे आयोजनों से हमें अपना बचपन याद आ जाता है। पत्रकारिता की भागदौड़ भरी जिन्दगी में स्वस्थ शरीर के लिए खेल बेहद आवश्यक है। इसके लिए पीपीएल का आयोजन पत्रकारों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।
जयपुर हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने प्रेस क्लब कार्यकारिणी को इस आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि खेलकूद हमारे जीवन में बेहद जरूरी है। शारीरिक स्वस्थता के लिए पीपीएल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होनी चाहिए।

    पिंकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी, कोषाध्यक्ष डी.सी.जैन, उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण दीक्षित, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, नमोनारायण अवस्थी, मांगी लाल पारीक, राहुल भारद्वाज, अनिता शर्मा ने अतिथियों को मार्ल्यापण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
    क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि उद्घाटन मैच में महानगर टाइम्स बनाम सच बेधडक के बीच खेला गया। जिसमें महानगर टाइम्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ऑवर में 6 विकेट पर 185 रन बनाएं। सच बेधडक टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ऑवर में 8 विकेट पर 82 रन ही बना सकी। महानगर टाइम्स ने 103 रन के बड़े अंतराल से टूर्नामेण्ट का पहला मैच जीता। विजेता टीम के ऑलराउण्डर इन्द्र को मैन ऑफ द मैच चुना। जिन्होनें 36 रन बनाए एवं 2 ऑवर में एक महत्वपूर्ण विकेट लिया।
    शनिवार को के.एल.सैनी स्टेडियम में फर्स्ट इण्डिया बनाम प्रेस क्लब स्टार के बीच प्रातः 9 बजे तथा दैनिक नवज्योति बनाम रीजनल मीडिया के दोहपर 12 बजे से खेला जाएगा।