प्रेस प्रीमियर लीग का भव्य शुभारम्भ 4 मार्च से, पत्रकार साथी शुक्रवार को प्रातः 9 बजे के. एल. सैनी स्टेडियम में पहुँचे,,,

567

जयपुर, 03 मार्च। पिंकसिटी प्रेस क्लब का प्रेस प्रीमियर क्रिकेट लीग-2022 का आगाज शुक्रवार को प्रातः 9बजे के. एल. सैनी स्टेडियम में किया जाएगा।

क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि लीग का ड्रॉ गुरूवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में निकाला गया। ड्रॉ में दो पूल बनाए गए। प्रत्येक पूल में चार टीमें है। उन्होने बताया कि पूल ए में फर्स्ट इण्डिया, दैनिक नवज्योति, रीजनल मीडिया, प्रेस क्लब स्टार और पूल बी में दैनिक भास्कर, महानगर टाइम्स, प्रेस क्लब वॉरियर्स, सच बेधडक टीम शामिल है।
उन्होने बताया कि पीपीएल का आयोजन वर्ष 2012 से नियमित रूप से आयोजित हो रहा है। क्रिकेट महाकुम्भ में प्रमुख इलैक्ट्रॉनिक एवं प्रिण्ट मीडिया संस्थानों की 8 टीमें भाग ले रही हैं। लीग का उद्घाटन मैच महानगर टाइम्स बनाम सच बेधडक के बीच प्रातः 10 बजे के.एल.सैनी स्टेडियम में खेला जाएगा।

    लीग ड्रा के अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष डी.सी.जैन, कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण दीक्षित, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत मांगी लाल पारीक, राहुल भारद्वाज, अनिता शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सत्य पारीक, पूर्व महासचिव विकास शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष राहुल गौतम, संतोष शर्मा, हीरा सिंह, मदन कलाल सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।