ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रेम रतन ने पत्रकारों को, हृदय को स्वस्थ रखने के सिखाये गुर,,

834

पीरियोडिक प्रेस ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष आत्रेय,,बाएँ,, अनिल यादव, गोपाल गुप्ता, बीच में, सीजे के अध्यक्ष अनिल त्रिवेदी,

जयपुर 3 मार्च ‘सतपक्ष पत्रकार मंच’ एवं इटरनल हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में जवाहर सर्किल स्थित अस्पताल आडोटोरियम में ‘हाउ टू कीप योर हार्ट हैल्दी आफटर कोविड़’ विषय पर एक इनटरएक्टिव सैशन आयोजित किया गया। सैशन के दौरान ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रेम रतन  ने पत्रकारों को हृदय रोग की पहचान,कारण एवं निवारण संबंधी जानकारी दी। सैशन के दौरान आपतकाल में मरीज की जान बचाने हेतु सीटीआर देने का सही तरीका डमी के माध्यम से बताया गया।

कार्यक्रम में सतपक्ष पत्रकार मंच के अध्यक्ष अनिल यादव,मुख्य महामंत्री गोपाल गुप्ता,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशा पटेल,

पीपीआई प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय,

सीजे अध्यक्ष अनिल त्रिवेदी ने मंच साझा किया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकार विकास आर्य ,राकेश प्रजापति,विक्रम गढ़वाली,विजय केड़िया,वी.बी.जैन,सुनिल माथुर,मनीष माथुर,आर.सी.गौड़,अभय सिंह चौहान,विजय पाण्डेय,अनीस खाँ आदि ने शिरकत की तथा डॉ.प्रेम रतन से प्रश्न किए।

    कार्यक्रम का संयोजन सतपक्ष पत्रकार मंच के संस्थापक सदस्य ओमवीर भार्गव ने किया ।  

    Open link for this NEWS

    SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT for YOUR NEWS ON WHATSAPP 8107068124