शिवरात्रि महोत्सव पर जयगुरुदेव संगत की अनूठी पहल, भारतवर्ष के मंदिरों में शरबत पिलाने की सेवा,, शाकाहारी,सदाचारी व नशा मुक्ति रहने का दिया संदेश,,

660

जयपुर 1मार्च 2022।(निक धार्मिक) महाशिवरात्रि के उपलक्ष में पूरे भारतवर्ष में शाकाहारी व नशा मुक्ति का संदेश देने वाले जयगुरुदेव बाबा उमाकांत जी महाराज के आदेश अनुसार पूरे भारतवर्ष के मंदिरों में शरबत पिलाने की सेवा उनके अनुयायियों ने की और श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया।

बाबा जयगुरुदेव संगत राजस्थान के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि आज के दिन पूरे राजस्थान में शरबत पिलाने का कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जयपुर में मुख्य कार्यक्रम वैशाली नगर के क्वींस रोड झारखंड महादेव मंदिर में और चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर की मंदिर उनके अनुयायियों ने प्रातः 8:00 बजे से शरबत पिलाकर शाकाहारी,सदाचारी नशा मुक्ति का संदेश दिया

Open link FOR this NEWS

SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP 8107068124

और

    आगे आने वाले खराब समय से बचने के लिए जयगुरुदेव नाम की धूनी बोलने पर इससे होने वाले लोगों को मिलने वाले फायदे के बारे में बताया। सेवा में मुख्य रूप से श्री योगेश जी बागड़ा, भंवर सिंह जी कुंडली,बंसी सैनी प्रमोद शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह शेखावत गीगराज सैनी, रतन सैनी, डॉक्टर मनु शरद पाठक, हेमंत गुर्जर, भृगु पाठक आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।