कर्मचारी हितेषी बजट प्रस्तुत करने पर नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत ने किया मुख्यमंत्री का अभिनंदन, नर्सेज़ की लंबित समस्याओं के समाधान की भी मांग की,

571

जयपुर 28 फरवरी2022।(निक चिकित्सा)राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना, जयपुर जिलाध्यक्ष अनेष सैनी,प्रदेश मंत्री अनिता मेहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुंभज के नेतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का पुरानी पेंशन बहाली,वेतन कटौती वापिस लेने,संविदकर्मियो के मानदेय में 20% की वृद्धि जैसी,कर्मचारी हितेषी निर्णयों पर सेकड़ो नर्सेज़ ने मुख्यमंत्री आवास पर जाकर साफा, माला, और स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया।

जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राना एवं अनेश सैनी ने बताया की इस मौके पर नर्सिंग कर्मियों की पदनाम परिवर्तन ,वेतन भत्तों की विसंगति, संविदा नर्सेज़ का नियमितीकरण,पदोन्नति पदों में वृद्धि,2018 भर्ती नियुक्ति तिथि इत्यादि मांगो संम्बंधी ज्ञापन भी सौपा,
नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुंभज ने इस अवसर पर राज्य में हर जिले में नर्सिंग कॉलेज खोले जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया वही सभी नर्सिंग कॉलेजों में यूजीसी एवं नर्सिंग काउंसिल के मापदंड अनुसार स्थाई नर्सिंग शिक्षकों के पद सर्जन कर इन पर नियुक्ति की मांग की।

Open link FOR this NEWS

SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP 8107068124

    प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संभागीय संयोजक यजुवेंद्र यादव, भवानी प्रसाद शर्मा,शिवराम यादव, रणजीत बिजारणिया, प्रवीण सैनी ,नरेन्द्र सैनी,, अमित सैनी, सुरेंद्र बागड़ी, कुलविंदर कौर, रमेश गुर्जर , सत्यवीर सोगरवाल, रमेश शर्मा,इंद्रा प्रजापति,रतनलाल झाझड़िया, सुनील सैनी,प्रशांत यादव,संतीश वर्मा, राजेन्द्र मीणा के नेतृत्व में विभिन्न चिकित्सालयों से नर्सेज़ सामिल हुए।।