जयपुर शहर जिला अध्यक्ष पद पर अनेश कुमार दोबारा हुए विजयी,,

584

जयपुर 25 फरवरी 2022।(निक राजनीति) अनेश कुमार सैनी,109 मतों से दूसरी बार राजस्थान राज्य नर्सेज़ एसो.एकीकृत के जयपुर शहर जिलाध्यक्ष पद पर विजयी,घोषित।

एस एम एस चिकित्सालय अधीक्षक डॉ विनय मल्होत्रा ने jma हॉल में सैकड़ो कार्यकर्ते की उपस्थित में शपथ दिलवाई,

    प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राना ने राज्यभर की नर्सेज़ की ओर से माला पहना कर शुभकामनाएं दी । कुल मतदाता सदस्य जयपुर शहर 3442, मतदान किया 2393 नर्सेज़ ने , अनेश सैनी को प्राप्त मत 1243 , वी पी को 1134 ,चेतन कुमार शर्मा, वी पी के समर्थन में विरक्त, निरस्त मत 16 । चिकित्सालय में समर्थकों ने ढोल नगाड़ों से निकाला विजय जुलुश।