राजेंद्र राना,
जयपुर 23 फरवरी 2022.(निक चिकित्सा)राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना , प्रदेश महामंत्री कैलाश शर्मा , मदन लाल बुनकर एवं प्रवक्ता गोविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए ,खुशी जाहिर करते हुए बताया कि
बजट में वर्ष 2005 से लागू नवीन पेंशन योजना को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने तथा वर्ष 2017 से पूर्व सरकार द्वारा ग्रेड पे संबंधी लागू की गई कटौती को वापस लेने जैसे अभूतपूर्व निर्णय से राज्य के लाखों कर्मचारियों को लाभ होगा राज्य भर के नर्सेज परिवार में इसे लेकर खुशी का माहौल है।