जयपुर 19 फरवरी 2022।( निक क्राइम)लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हो रहे लगातार हमलों पर सरकारें भी अब ध्यान नहीं दे रही है। इससे लोकतंत्र का ढांचा मजबूत होने की बजाय और कमजोर होता जा रहा है। अभी ताजा घटना बृहस्पतिवार को घटित हुई। वरिष्ठ युवा पत्रकार अचल दीप सिंह पर उसके पड़ोसी प्रितपाल ने कृपाण से उन पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया जिससे गंभीर घाव हो गया।
अन्य डॉक्टरों से जब ऑफ द रिकॉर्ड बात हुई तो उन्होंने कहा कि अगर घाव थोड़ा डीप होता तो जान जा सकती थी। ऐसे में सेटेलाइट हॉस्पिटल आदर्श नगर के डॉ माहेश्वरी ने इसे साधारण घाव बताया और हाथ पैर शरीर में लगी चोटोँ को तो मात्र खरोंच बता दी। इसी आधार पर आदर्श नगर थाने में कमजोर धाराओं में एफ आई आर बना दी गई। जबकि दोनों जगह अचल दीप सिंह ने रात के वीडियो फोटो के माध्यम से अपने ताजा घाव दिखाये तब भी अस्पताल और थाने में पत्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई।
*open link for this news*
*SUBSCRIBE OUR CHANNEL CONTACT ME FOR YOUR NEWS ON WHATSAPP 8107068124*
अब सवाल यह उठता है कि रात 8:30 बजे अचल दीप हमले के बाद सेटेलाइट हॉस्पिटल पुलिस कर्मी के साथ एमएलसी के लिए गए, इमरजेंसी मामला होते हुए भी वहां कोई भी डॉक्टर मिला नहीं। जबकि ऐसे केस में एमएलसी के मामले में उसी समय मेडिकल होता है मतलब अस्पताल की लापरवाही एक पत्रकार पर भारी साबित हो गई। ईश्वर का शुक्र यह की अचलदीप जान बच गई वरना हमलावर प्रितपाल सिंह ने तो कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ऊपर से धमकी दी की मेरे प्रतिष्ठित समाज के लोगों से संबंध है और मैं तुझे एक दिन सलटा कर ही रहूंगा। ऐसे में समाज के प्रतिस्तिठिट लोगों ने कहा कि हम किसी भी गलत कार्य करने वालों के साथ नहीं है। यह जानकारी देते हुए पत्रकार अचल सिंह ने बताया की जब पत्रकारों के साथ नाइंसाफी होगी तो फिर समाज में क्या संदेश जाएगा। उन्होंने आला अफसरों व चिकित्सा अधिकारी से भी अपील की है कि मेडिकल बोर्ड गठित कर पुनः मेडिकल करवाया जाए और मुझे न्याय मिले जिससे सभी जगह अच्छा संदेश जाए।
नीचे कल की खबर का लिंक, जो पढ़ नहीं पाए हैं वह भी जरूर पढ़ें लिंक खोलें,
पत्रकार अचल दीप पर जानलेवा हमला, आदर्श नगर थाने में दर्ज हुई एफआईआर,, हमलावरों की हो तुरंत गिरफ्तारी, वरना बड़ा आन्दोलन :- सन्नी आत्रेय