पूर्व में पीपीआई द्वारा दिए धरने की तस्वीर
पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय के नेतृत्व में 27 फरवरी 2022 को शांतिपूर्ण विशाल धरना दिया जाना प्रस्तावित है,, सभी पत्रकार, सामाजिक,धार्मिक आदि संगठन आमंत्रित, मुख्यमंत्री गहलोत चौथे स्तंभ के लिए अपने घोषणा पत्र मे किये वादों पर ध्यान दें,,
जयपुर 16 फरवरी 2022।(निक विशेष) पीरियोडीकल प्रेस ऑफ इंडिया विगत कई वर्षों से पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रही है । इसी क्रम में गहलोत सरकार के घोषणा पत्र में पत्रकारों के हितों के लिए किए गए वादों को अभी 3 साल होने के बावजूद अमलीजामा नहीं पहनाने के विरोध में 27 फरवरी को शांतिपूर्ण विशाल धरना देने जा रही है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनके निवास पर दिया ज्ञापन
प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय व समस्त राजस्थान इकाई लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को बचाने के लिए सभी पत्रकार ,सामाजिक, धार्मिक संगठनों आदि को अपना समर्थन देने एवं धरने में अपनी भागीदारी निभाने की अपील करती है। लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा को कायम रखने के लिए चौथे स्तंभ की निष्पक्षता,निर्भीकता एवं अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए आवश्यक है उसकी मजबूती।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यही अपील तुरंत प्रभाव से अपने कांग्रेस के घोषणा पत्र में पत्रकारों के हितों के लिए जो वादे किए थे उसे पूरा करें। जिसमें पत्रकार सुरक्षा अधिनियम, अधिस्वीतिकरण में शिथिलता , डिजिटल मीडिया का नियमितिकरण कर मुख्यधारा से जोड़ने आदि बिन्दु शामिल है।
विशेष आह्वान :- डॉ सुरेंद्र शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी
: प्रदेश कार्यकारिणी,,
सन्नी आत्रेय,प्रदेश अध्यक्ष,, भरत शर्मा,प्रदेश महासचिव, पन्नालाल शर्मा, एच के झा, मुकेश प्रधान,विजय पांडेय,अचलदीप सिंह, लक्ष्मीकांत पारीक भवर कंवर, बाबूलाल जाट, आदित्य भट्ट,अनीस संजय सक्सेना आदि,,
जयपुर जिला कार्यकारिणी:- योगेंद्र कुमार कंडेरा, अशोक शर्मा,मनीष माथुर,शुभम सिद्धा, शक्ति सिह,रोशन झा,गोपाल गुप्ता,दीपक शर्मा एवं समस्त कार्यकारिणी
फर्स्ट इंडिया, न्यूज़ इंडिया आदि सभी न्यूज चेनेलों अखबारों व डिजिटल मीडिया आदि में जबर्दस्त कवरेज,,
पत्रकार सुरक्षा की मांग को लेकर पीपीआई 1st इडिंया चैनल पर
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और पिरियोडीकल प्रेस ऑफ इंडिया से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇
https://kutumbapp.page.link/6cHXAZ6YAA6zsgi19?ref=EZBCE