लोहे के ट्रस के दो बैस चुराने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, थाना शास्त्री नगर जयपुर उत्तर की कार्यवाही,,

638

जयपुर 14 फरवरी 2022।(निक क्राइम) परिस देशमुख. पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) ने बताया कि कल 13.फरवरी को परिवादी दिनेश कुमार गुप्ता निवासी म0नं0 5 शाति पथ संजय कॉलोनी
थाना शास्त्री नगर जयपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरी दुकान के बाहर ट्रस के दो (बैस) लोहे के चैन और ताला लगाकर रखे थे ।

अचानक एक ऑटो में तीन लोग उतरकर चोरी कर भागने लगे। जिनका पीछा किया तो नया खेडा पर टक्कर मारकर भाग गये। मुकदमा संख्या 67/2022 धारा 379 आईपीसी में दर्ज किया
जाकर प्रकरण की वारदात का ट्रेस आउट करने हेतू विशेष टीम का गठन किया गया।

    उक्त टीम द्वारा प्रकरण की वारदात में लिप्त 3 को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में आरोपियों से अन्य वारदात के बारे मे अनुसंधान जारी है

    मुल्जिमान हरीश साहू, गिर्राज साहू व प्रदीप शर्मा