जयपुर 14 फरवरी 2022।(निक क्राइम) परिस देशमुख. पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) ने बताया कि कल 13.फरवरी को परिवादी दिनेश कुमार गुप्ता निवासी म0नं0 5 शाति पथ संजय कॉलोनी
थाना शास्त्री नगर जयपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरी दुकान के बाहर ट्रस के दो (बैस) लोहे के चैन और ताला लगाकर रखे थे ।
अचानक एक ऑटो में तीन लोग उतरकर चोरी कर भागने लगे। जिनका पीछा किया तो नया खेडा पर टक्कर मारकर भाग गये। मुकदमा संख्या 67/2022 धारा 379 आईपीसी में दर्ज किया
जाकर प्रकरण की वारदात का ट्रेस आउट करने हेतू विशेष टीम का गठन किया गया।उक्त टीम द्वारा प्रकरण की वारदात में लिप्त 3 को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में आरोपियों से अन्य वारदात के बारे मे अनुसंधान जारी है
मुल्जिमान हरीश साहू, गिर्राज साहू व प्रदीप शर्मा