बीट प्रभारियो द्वारा घर-घर जाकर किया गया जन सम्पर्क,, ली गई छोटी-छोटी मीटिंग्स,, वाटसअप ग्रुप का निर्माण एवं वाहनो का किया सत्यापन ‘‘

650

जयपुर 13 फरवरी ।(निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) ऋचा तोमर कल दिनांक 12.02.2022 वैशाली नगर थाने में प्रारम्भ किये गये अभियान मेरी बीट मेरी जिम्मेदारी ‘के क्रम मे बताया कि आज जिला जयपुर पश्चिम आयुक्तालय जयपुर के सभी 17 पुलिस थानों के लगभग 250 बीट कानिस्टेबल अपनी-अपनी बीट में गये। इन बीट प्रभारियों द्वारा बीट क्षेत्र में घर-घर जाकर जन संपर्क किया गया।

बीट प्रभारियों द्वारा क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगा व्यापारीगण एवं आम नागरिक से संपर्क कर उनकी छोटी-छोटी मीटिंग्स ली गई। आज लगभग 7,500 से अधिक लोगो से इनके द्वारा संपर्क किया गया। बीट प्रभारियो द्वारा लोगो की मौके पर ही समस्याएं सुनी गई।
सभी बीट प्रभारियों द्वारा अपनी बीट के जिम्मेदार लोगो का एक वाटसअप ग्रुप भी बनाया गया, जिसमे घर को बंद कर लम्बे समय के लिए बाहर जाने पर इस वाटसअप ग्रुप अथवा पुलिस थाने पर सूचना देने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे वाहनों के सत्यापन सम्बन्धी अभियान की भी जानकारी देकर वाहनों के सत्यापन का कार्य किया गया।

      पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि जिला जयपुर पश्चिम द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान को लोगो द्वारा भारी समर्थन मिल रहा है एवं इसकी अत्यन्त सराहना की जा रही है।