राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के परिणाम घोषित

644

जयपुर 4 फरवरी 2022।(निक विशेष)राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय एसोसिएशन मालवीय नगर एवं अमृत ग्रुप जयपुर के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।

प्रतियोगिता प्रभारी आशा चौधरी एवं दिव्या नागर द्वारा घोषित परिणामों में स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम निधि कुमारी, द्वितीय काजल बेरवा स्वरचित कविता प्रतियोगिता प्रथम सलोनी गिदवानी द्वितीय अक्षिता वर्मा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम जया मीना द्वितीय निष्ठा विजयी घोषित की गई ।

    कार्यक्रम संयोजक एवं सचिव के के शर्मा के अनुसारआयोजक मंडल द्वारा प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रही बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोष देकर सम्मानित किया जाएगा ।