कार्यक्रम में वायलिन सम्राट पद्ममभूषण पंडित वी. जी .जोग को हुआ समर्पित,,

710

जयपुर 1 फरवरी 2022।(निक सांस्कृतिक) गुलज़ार वायलिन अकादमी द्वारा आयोजित व लिडिंग नोट म्यूजिक एकैडमी के संयोजन में सबक़ सीरीज में इस माह पद्मभूषण पंडित विष्णु गोविंद जोग को समर्पित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ वायलिन वादक पंडित राजीव अग्रवाल व उदीयमान वायलिन साधिका यशा श्यामसुखा ने अपना वायलिन वादन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया । तबला संगतकार मेराज हुसैन व तारिक़ हुसैन रहे ।

यशा ने राग गौड़ सारंग के छोटे खयाल *देखो छेड़ो ना नीद मोरी उचट जाये*.. सुंदर तरीके से प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दर्शाई। यशा के साथ तबले पर तारिक़ हुसैन ने सुंदर संगत की। इस के बाद वरिष्ठ वायलिन वादक पं राजीव अग्रवाल ने राग जोग के छोटे खयाल साजन मोरे घर आये.. व भिण्डी बाजार घराने की

    बंदिश के बाद ठुमरी का *करू सजनी आये ना बालम* मधुर अंदाज़ में प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । तबले पर मेराज़ हुसैन ने असरदार संगत से कार्यक्रम को परवान चढ़ाया।
    पंडित राजीव अग्रवाल को “सुर श्रंगार रत्न उपाधि ” व यशा श्यामसुखा को उदीयमान साधिका उपाधि से सम्मानित किया गया।
    कार्यक्रम के अंत मे संस्था अध्यक्ष गुलज़ार हुसैन सचिव गुलाम फ़रीद , बिलाल हुसैन, उमर व पुष्पेंद्र अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया ।