31 जनवरी 3 बजे खिंची गयी घाट गेट बस स्टैंड पर खडी मैजिको की तस्वीर,
जयपुर 31 जनवरी 2022 ।(निक क्राइम) आपको बता दें न्यू इंडिया खबर ने अभी कुछ दिनों पहले घाट गेट बस स्टैंड से अवैध मैजिकौ व बसों के संचालन की खबर चलाई थी। उसमें आरटीओ राजेश वर्मा का वर्जन भी था जिसमें उन्होंने कार्यवाही की बात की थी । लेकिन अभी तक इसमें कोई प्रगति नजर नहीं आ रही है।
यह भी आपको स्पष्ट करते हैं की घाट गेट बस स्टैंड से अंकुर सिनेमा तक की जमीन वक़्फ बोर्ड की है । इसमें संचालित अवैध गतिविधियों के बारे में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खां बुधवाली को भी जानकारी दी गई और कार्रवाई करने के लिए कहा गया था । गौर करने की बात यह है कि घाट गेट बस स्टैंड से ही नहीं शहर में कई जगह से अवैध बसों व मैजिकों का संचालन हो रहा है पर ध्यान देने की बात यह है इस दौरान ट्रेफिक प्वाइंट भी आते हैं, पुलिस थाने की नाकाबंदी भी होती है, क्या किसी ने भी परमिट चेक करने की अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी ? क्या सिर्फ दुपहिया और चौपहिया वाहनों के चालान में ही उनकी रूचि दिखाई देती है । इसी तरह परिवहन विभाग शहर के बीचो बीच चल रही अवैध गाड़ियों को रोकने के लिए समय-समय पर कार्यवाही क्यों नहीं करता ? क्या इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या इन सब की मिली भगत है निजी अवैध संचालकों के साथ ? क्यों नहीं अब तक कोई ठोस कार्रवाई की गई है ? इसी तरह रोडवेज बसों का भी हाल, बेहाल है इसीलिए राजस्थान राज्य रोडवेज भी घाटे से अभी तक नहीं उबर पा रहा है । न्यू इंडिया खबर उम्मीद करता है परिवहन मंत्री से यातायात पुलिस उपायुक्त श्वेता धनकड़ व पुलिस के सभी चारों जिलों के उपायुक्तों से और आरटीओ राजेश वर्मा से कि अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए तुरंत अवैध मैजिको व बसों के संचालन पर पाबंदी लगाई जाए ।
राजेश वर्मा,आरटीओ
परिवहन विभाग की बात करें तो 15 नंबर 30 नंबर रूट की गाड़ियां बंद हो चुकी है। 21 नंबर 25 नंबर आदि रूट का परमिट 120 गाड़ियों के संचालन का है पर निजी अवैध वाहनों के संचालन की वजह से मात्र 15 से 20 गाड़ियां ही अधिकृत रूप से संचालित हो पा रही है। जब परिवहन विभाग को अपने कर्तव्यों का एहसास नहीं है तो फिर अवैध बसों व मेजिको के संचालकों को परमिट क्यों नहीं दे देते ?
अधिकृत परमिट धारक परिवहन विभाग की अनदेखी से परेशान,गुजारा करना मुश्किल।
नीचे क्लिक अवश्य करें इससे पहले न्यू इंडिया खबर की दिखाई गई खबर का लिंक,,
सबसे पहले वक़्फ बोर्ड की जमीनों पर अतिक्रमण हटाए जाएंगे यह नवनिर्वाचित वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खां बुधवाली का पहला वक्तव्य था पदभार ग्रहण करते समय,, तो अब बताएँ घाटगेट पर अवैध मैजिक व बसों का संचालन कब होगा बन्द ? कब वहीँ पर खुलेआम चल रहे सट्टे/जुए होंगे बन्द ? कब होगी वक़्फ बोर्ड की जमीन अतिक्रमण मुक्त? RTO भी कब करेगा कार्यवाई ? सरकार,परिवहन विभाग कब ध्यान देगें,, मिलने लगीं है धमकियाँ,घाट गेट सट्टा संचालक हिस्ट्रीशीटर की ओर से, कौन-कौन है लिप्त शीघ्र होगा खुलासा, सनद रहे, NEWINDIA खबर को दलालों,मुखबिरोँ व धमकी देने वालोँ से सख्त नफरत,,
वक़्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानुँ खाँ बुधवाली से सीधा सवाल,वह कब कार्यवाही करेंगे?
9
5 लाख 67 हज़ार से अधिक VIEWERS/READERS द्वारा विश्वास बनाये रखने के लिए बहुत आभार,,