हर साल आता है शहीद दिवस, हर साल आती है 30 जनवरी, गृह विभाग को 29 जनवरी को याद आता है, 2 दिन पहले गाइडलाइन क्या बिना समझे जारी की गई थी ? क्या कोरोना की गाइडलाइन्स सरकार अपने मुताबिक बनाती है ?

1459

जयपुर 29 जनवरी 2022।(निक विशेष) अभी हाल ही में जारी हुई गाइडलाइन जोकि 31 जनवरी से प्रभावी थी। जिसमें शादी ब्याह में 100 लोगों को, जुलूस मेले,धरना प्रदर्शन आदि में 100 लोगों के सम्म्लित होने की इजहत थी।
और वीकेंड संडे कर्फ्यू 6 फरवरी से पूर्ण रूप से हटाने व रात्रि कर्फ्यू रात 11:00 से 5:00 तक लागू करने की जारी की गई।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ध्यान रखें सबको पता है कि 30 जनवरी हर साल आती है और शहीद दिवस बड़े सादगी सम्मान के साथ मनाया जाता है तो फिर हाल ही में जारी गाइडलाइंस को जारी करने वाले गृह विभाग इससे अनभिज्ञ था क्या? आपने वीकेंड कर्फ्यू आगामी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मेले उत्सव के समय के कारण हटाया है।

    तो फ़िर 30 जनवरी को क्योँ भुलाया गया,,
    मतलब जयपुर वासी राजस्थान वासी रोज सुबह निकलने से पहले की गाइड लाइन चेक करें कहीं कोई अचानक बदलाव तो नहीं हो गया। ऐसे संवेदनशील मुद्दों को कृपया गृह विभाग ध्यान में रखें उसके बाद कोई नई गाइडलाइन जारी करें।
    अभी सरदार पटेल और महात्मा गांधी सभी राजनीतिक दलों के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इन्हें भुलाना मतलब,,,?