पुलिस थाना गलतागेट की कार्यवाही अपहरण कर फिरौती मांगने के 3 अभियुक्त गिरफ्तार,,

    825

    जयपुर 29 जनवरी 2022।(निक क्राइम)पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर देशमुख परिस ने बताया कि परिवादी मोहम्मद फरीद उर्फ पप्पू ने पुलिस थाना गलतागेट पर दर्ज कराया की मेरा पुत्र फैजान बहिन की शादी के लिए बर्तन खरीदने के लिए 1 लाख रुपए लेकर उसका दोस्त कासिम उर्फ पाँव साथ दिल्ली गए थे जो अभी तक घर नही आये।

    सुबह 9.00 बजे 9376491447,8949016843,798765217 ब 8239047892 आदि मोबाईल नबरो से मेरे पुत्र फैजा द्वारा 4 लाख रूपये की मांग कर रहे है और झालावाड इकलेरा जगह पर पैसे पहुँचाने का नाम ले रहे मेरे पुत्र की तलाश करने व उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे।
    इस पर थाना गलतागेट पर अभियोग संख्या 25/2022 धारा 323,341,365,344, 394 भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान किया गया उक्त अभियोग पर अपहरकर्ताओ के कब्जे से पीडित को मुक्त करवाने व अपहरणकर्ताओ की गिरफ्तारी बाबत सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव सुनील प्रसाद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में मुकेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट के नेतृत्व मे हरपाल सिंह उ.नि., रामलाल सहायक उप निरीक्षक, प्रदीप कुमार कानि.न. 11108, प्रधान कानि.न. 9156, राजेश कानि.न. 8728, श्रीमती लीली देवी महिला कानि.न. 11405, रोशन कानि.न. 9137, कानाराम कानि.न. 9033,आलोक कुमार कानि.न. 9955 व डीएसटी टीम जयपुर उत्तर से बुद्धराम कानि.न. 6222, विनीत कानि.न. 7613 व व साईबर सेल जयपुर उत्तर से कानि मनोज कुमार न. 7197 की टीम गठित की गई कार्यवाही की गयी। विवरणः-गठित टीम द्वारा 1. विष्णु उर्फ महेश पुत्र मोहन लाल जाति तंवर राजपुत (लोधान) उम्र 21 साल मध्यप्रदेश 2. रामबाबू तंवर पुत्र मानसिंह तंबर जाति तंवर राजपुत (लोधान) उम्र 25 साल निवासी जिला राजगढ मध्यप्रदेश हाल पाटन हाउसिंह बोर्ड ढालरा पाटन जिला झालावाड राजस्थान 3. कासिम खान उर्फ पाव पुत्र महमुद हसन उर्फ मुन्ना जाति पठान मुसलमान उम्र 23 साल निवासी- म.न. 186 मौहल्ला बिलौचियान बासबदनपुरा पुलिस थाना गलतागेट जयपुर, हाल म.न. 829, मौहल्ला इमाम चौक पुलिस थाना गलतागेट जयपुर, हाल किरायेदार साबु चाचा का मकान कनक बाग सडवा मोड पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर जयपुर उत्तर को गिरफ्तारकरने में सफलता हासिल की है तथा पीडित फैजान उर्फ लाली पुत्र मोहम्मद फरीद उर्फ पप्पू जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी म.न. 754 मोहल्ला पचरंगपट्टी बास बदनपुरा थाना गलतागेट ने पुलिस थाना गलतागेट को अपहरणकर्ताओ के चंगुल से खिलचीपुर राजगढ़म ध्यप्रदेश से दस्तयाब किया गया है ।

      अपहरण करने का कारणः- अनुसंधान से सामने आया है पीडित एंव समस्त आरोपीगण स्मैक सप्लाई का काम करते है, आरोपी कासिम उर्फ पाव पीडित को योजना बनाकर अपने साथ जिला राजगढ मध्यप्रदेश लेकर चला गया तथा अपने अन्य आरोपीगण के साथ मिलकर पीडित को उनके कब्जे मे देकर आरोपीगण द्वारा पीडित के घरवालो से 4 लाख रूपये की फिरौती की मांगते हुये बंधक बना लिया तथा पीडित के पास रखे एक लाख रूपये नकदी भी छीन लिये। आरोपीगण से विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।