बेरोज़गारी की एक ही दवा ,उद्योग व पर्यटन की चले हवा -राजीव अरोड़ा

565

जयपुर 28 जनवरी 2022।(निक विशेष) फ़ोरे के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने राज्य स्तरीय कर सलाहकार समिति की बैठक में उद्योग व पर्यटन से जुड़ी हुई समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया ।अरोड़ा ने राज्य में एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल का शीघ्र गठन करा जाए ,निर्यात को बढ़ावा देने के लिए यूपी व हरियाणा की तरह प्रदर्शनी में भाग लेने व (फ़्रेट) में सब्सिडी दी जानी चाहिए ।
रीको में लम्बे समय से अटके हुए मामलों का तुरंत निस्तारण किया जाए ।

पर्यटन के विकास के लिए स्मारकों के पुनरुद्धार का कार्य शुरू कराया जाए ,राजस्थान पर्यटन निगम की आय बढ़ाने के लिए स्मारकों ,बोटिंग व जंगल सफ़ारी के प्रवेश शुल्क का कुछ हिस्सा पर्यटन निगम को दिया जाना चाहिए ।
ग्रामीण पर्यटन के बढ़ावे के लिये पर्यटन इकाई को भूपरिवर्तन की अनिवार्यता समाप्त कर इनको जोड़ने के लिए नरेगा के माध्यम से सड़कों का निर्माण कराया जाए ।

    जीएसटी से जुड़ी समस्याओं का एक विस्तृत ज्ञापन फ़ोरे की और से सरकार को दिया । अरोड़ा ने कहा बेरोज़गारी की एक ही दवा , उद्योग और पर्यटन की चले हवा