ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान : पुलिस थाना गलता गेट जयपुर की बड़ी कार्रवाई, 23 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ फरमान व नशा करते हुए आमिर सोहेल उर्फ चिड़िया व अब्दुल बदुद नकवी गिरफ्तार,,

692

जयपुर 26 जनवरी 2022।(निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया आयुक्तालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत प्रभावी कार्यवाही निगरानी हेतु सुमन चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर के सुपरविजन में सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा व थाना अधिकारी गलता गेट मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई और 25 जनवरी को दौरान गस्त निगरानी करते हुए फरमान को गिरफ्तार किया गया।

गठित टीम द्वारा मुल्जिमान अब्दुल बदुद नकवी, आमिर सोहेल उर्फ चिड़िया को मादक पदार्थ का सेवन करते हुए उनके कब्जे से स्मैक पीने के उपकरण जप्त कर गिरफ्तार किया गया है। इनसे स्मैक खरीदने के संबंध में अनुसंधान जारी ।

    गलता गेट थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नशीले पदार्थ बेचने वालों को पीने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही लगातार की जा रही है उक्त दोनों कार्रवाई में कांस्टेबल प्रदीप कुमार,कांस्टेबल प्रधान,कांस्टेबल राजेश की विशेष भूमिका रही है।