पृथ्वीराज नगर (दक्षिण) में, 200 करोड़ रूपए से बिछाई जायेगी सीवर लाईन,, कार्यादेश जारी, कार्य प्रगति पर, स्थानीय क्षेत्रवासी होंगे लाभान्वित,,

764

जयपुर, 23 जनवरी 2022।(निक यूडीएच) स्वायत्त शासन,नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल की संकल्पना को साकार करते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न विकास कार्य करवाये जा रहे है।
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि पृथ्वीराज नगर (दक्षिण) में प्रथम चरण में 186.00 करोड़ रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर प्रथम चरण में राशि रू. 50.00 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्यों का माननीय मुख्यमंत्री महोदय अशोक गहलोत द्वारा गत दिनों शिलान्यास किया गया है एवं कार्य माननीय नगरीय विकास मंत्री महोदय शांति धारीवाल के नेतृत्व में जेडीए द्वारा करवाया जा रहा है। इस स्वीकृत प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति राशि रू. 50.00 करोड़ के दो पैकेज तैयार किए गए है।

पृथ्वीराज नगर (दक्षिण) के प्रथम पैकेज हेतु राशि रू 1471.28 लाख का कार्यादेश जारी किया जा चुका है।
प्रथम पैकेज का कार्य प्रारम्भ करने एवं समाप्ति दिनांक क्रमश:16.07.2021 एवं 15.01.2023 (18 माह) है।
उक्त कार्य में लगभग 130 हैक्टेयर क्षेत्रफल में 45500 व्यक्तियों हेतु लगभग 16 कॉलोनियों में सीवर लाईन बिछाये जाने का कार्य किया जाना है।

जेडीसी गौरव गोयल

    जिसके तहत 4.30 किलोमीटर मुख्य सीवर लाईन एवं 31.84 किलोमीटर सहायक सीवर लाईन बिछाई जायेगी। साथ ही 2459 मैनहॉल चैम्बर का निर्माण करवाया जायेगा।
    वर्तमान में उक्त कार्य में लगभग 10 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जिसमें 800 एमएम व्यास की लगभग 1025 मीटर सीवर लाईन बिछाये जाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।